कोरोना से जीतने की तैयारी / रेल कोच फैक्ट्रियां बना रहीं सैनिटाइजर और मास्क; जरूरत पड़ने पर आइसोलेशन वार्ड में तब्दील होंगे कोच

रेलवे जरूरत पड़ने पर कोच फैक्ट्रियों में मेडिकल उपकरण बना सकता है। रेलवे ने सैनिटाइजर और मास्क बनाने की शुरुआत कर दी है। इसके अलावा कोचों को आइसोलेशन वार्ड में भी तब्दील किया जा सकता है। मैकेनिकल और मेडिकल की टीम इस विकल्प पर मीटिंग भी कर रही है।


पीएम ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कोरोना को विश्व युद्ध से भी खतरनाक बताया था। रेलवे ने इसी आधार पर तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि दूसरे विश्व युद्ध के दौरान रेलवे के वर्कशॉप में एंबुलेंस, बख्तरबंद गाड़ियों के निर्माण से लेकर एयरक्राफ्ट की मरम्मत तक हुई थी। मौजदा समय में कोच फैक्ट्रियों में रेल से जुड़ा सभी तरह का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया है। इसलिए कोच फैक्ट्रियों में बेड, रैक, स्टैंड, मेज, कुर्सी बनाए जा सकते हैं। रेलवे बोर्ड ने इसके संबंध में रिपोर्ट भी मांगी है।


एक कोच में बनाए जा सकते हैं चार आइसोलेशन वॉर्ड
रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि जरूरत पड़ने पर रेलवे कोचों को आइसोलेशन वॉर्ड में भी बदला जा सकता है। कोचों को मोबाइल अस्पताल में पहले भी बदल चुका है। एक कोच में चार टॉयलेट होते हैं, इसलिए 2 से 4 आइसोलेशन वार्ड बनाए जा सकते हैं। अधिकारियों का कहना है कि हर तरह के विकल्प पर विचार किया जा रहा है। स्थितियों को देखते हुए फैसला लिया जाएगा।



Popular posts
इंटरनेशनल फ्लाइट्स बंद रहेंगी / देश में अब 14 अप्रैल की आधी रात तक कोई अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान नहीं उतरेगा, लॉकडाउन की वजह से डीजीसीए का फैसला
कोरोना का असर / भोपाल के संप्रेषण गृह से 11 बाल अपचारी भेजे गए घर, लॉकडाउन का पालन करने की दी गई हिदायत
मप्र: मंत्रिमंडल का गठन / सिंधिया समर्थकों के साथ अपने विधायकों को मंत्री बनाना भाजपा के लिए बड़ी चुनौती
मध्य प्रदेश / 15 अप्रैल से प्रदेश में शुरू होगी समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए मुख्यमंत्री ने अधिक से अधिक खरीदी केंद्र खोलने के निर्देश दिए
भोपाल / सीएम शिवराज बोले- कोरोना छिपाया या जांच में असहयोग किया तो जेल भेजेंगे