मप्र / चुनाव में हारने पर बात करते हुए भावुक हुए सिंधिया, कहा-मेरी जितनी हैसियत है उतना काम कर रहा हूं

मप्र / चुनाव में हारने पर बात करते हुए भावुक हुए सिंधिया, कहा-मेरी जितनी हैसियत है उतना काम कर रहा हूं



लोकसभा चुनाव में शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से मिली हार से कांग्रेस प्रत्याशी रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया काफी दुखी है। सोमवार को यहां एक दिन के प्रवास पर पहुंचे सिंधिया अपनी बात कहते-कहते भावुक हो गई और उनकी आंखें भर आईं।


सिंधिया ने भारी आवाज में कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे से दिल में दुख है। पर मैं क्षेत्र के लिए अपना काम करता रहूंगा। मेरी जितनी हैसियत है उतना काम कर रहा हूं। बस इतना कह सकता हूं कि आप लोग मुझमें कुछ कमी नहीं पाओगे। आज मेरी भी सीमा है। बस इतना कहना चाहूंगा। आम चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया को कभी उनके खास रहे केपी सिंह हराया था। 


इसके बाद सिंधिया उस पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे जिनके बच्चों की बीते दिनों खुले में शौच करने पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। सिंधिया के कहने पर परिवार की एक सरकारी आवास में रहने की व्यवस्था की जा रही है।


उन्होंने बच्चों की  हत्या पर दुख जताया और पीड़ित परिवारों को 50-50 लाख का मुआवजा देने की मांग की। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ को चिठ्ठी भी लिखी है। सिंधिया ने भी पीड़ित परिवार को पांच लाख की आर्थिक मदद देने का वादा किया है।


Popular posts
इंटरनेशनल फ्लाइट्स बंद रहेंगी / देश में अब 14 अप्रैल की आधी रात तक कोई अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान नहीं उतरेगा, लॉकडाउन की वजह से डीजीसीए का फैसला
कोरोना का असर / भोपाल के संप्रेषण गृह से 11 बाल अपचारी भेजे गए घर, लॉकडाउन का पालन करने की दी गई हिदायत
मप्र: मंत्रिमंडल का गठन / सिंधिया समर्थकों के साथ अपने विधायकों को मंत्री बनाना भाजपा के लिए बड़ी चुनौती
मध्य प्रदेश / 15 अप्रैल से प्रदेश में शुरू होगी समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए मुख्यमंत्री ने अधिक से अधिक खरीदी केंद्र खोलने के निर्देश दिए
भोपाल / सीएम शिवराज बोले- कोरोना छिपाया या जांच में असहयोग किया तो जेल भेजेंगे